रोहतक में 3 लोगों की मौत : कलानौर में युवक ने आत्महत्या की, ओमेक्स सिटी और वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिले शव

  • कलानौर के वार्ड 12 निवासी युवक सोनू ने अपने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली
  • ओमेक्स सिटी में फ्लैट नंबर 754 में अंकित निवासी गढ़ी बोहर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई
  • वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला, पहचान नहीं हुई
;

Update: 2023-03-21 06:33 GMT

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

जिले में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गई। कलानौर में एक युवक ने आत्महत्या कि जबकि ओमेक्स सिटी और वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दो युवकों के शव मिले। इनमे एक शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस हर पहलू से जांच आगे बढ़ा रही है।

मामले के अनुसार, कलानौर के वार्ड 12 निवासी युवक सोनू पुत्र हुकमचंद ने अपने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। परिवार का कहना है कि वह काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

दूसरे मामले में ओमेक्स सिटी में फ्लैट नंबर 754 में अंकित निवासी गढ़ी बोहर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर आईएमटी थाना प्रभारी हवा कौर दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। एफ एस एल एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूत जुटाए। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

तीसरे मामले में सुबह वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवक का शरीर अकड़ा हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मुंह के बल पानी में गिरने से मौत हुई है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जनता कॉलोनी पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम होने के बाद लग सकेगा। आसपास के थानों में युवक की पहचान के लिए सूचना भेजी गई है।

Tags:    

Similar News