आईटीआई छात्र सहित 3 ने की आत्महत्या : मानसिक परेशानी के चलते उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस
हिसार जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक आईटीआई छात्र भी था। पुलिस तीनों मामलों में जांच कर रही है;
हिसार । जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक आईटीआई छात्र भी था। पुलिस तीनों मामलों में जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पहले मामले में मुकलान गांव निवासी एवं आजाद नगर में टायर पंक्चर की दुकान करने वाले प्रदीप ने आत्महत्या कर ली। उसने लगभग सप्ताह पहले ही टायर पंक्चर की दुकान की थी। शनिवार दोपहर के समय वह दुकान में अकेला था। इसी दौरान उसने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इसी तरह बालसमंद आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र राहुल ने शनिवार सुबह धांसू गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। छात्र राहुल मिर्जापुर गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार राहुल बालसमंद आईटीआई में पढ़ाई करता था और वह पढ़ाई में कमजोर था। परिजनों के अनुसार परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से वह परेशान चल रहा था।
एक अन्य मामले में शहर के 12 क्वार्टर रोड क्षेत्र में लगभग 40 वर्षीय रिक्शा चालक ने अपने घर की छत पर बनी टंकी के पाइपों से फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक हरीश घरेलू झगड़े के कारण बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। रात को पत्नी की आंख खुली तो पति गायब मिलने पर आसपास ढूंढा लेकिन नहीं मिला। इस दौरान परिजन छत पर गए तो हरीश पानी की टंकी के पाइपों पर लटका मिला।