खानपुर मेडिकल कालेज में महिला के स्तन से निकली इतने किलो की रसौली, डॉक्टर भी रह गए हैरान
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल की ओपीडी में महिला लगभग एक सप्ताह पहले जांच करवाने आए थी। वह छाती के दर्द से परेशान थी।;
हरिभूमि न्यूज : गोहाना ( सोनीपत )
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ( खानूपर मेडिकल कालेज ) के अस्पताल में मंगलवार को एक महिला की सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। महिला के स्तन से तीन किलोग्राम की रसोली निकाली गई। महिला अब स्वस्थ है। कालेज के निदेशक ने महिला की टीम को बधाई दी।
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल की ओपीडी में एक महिला लगभग एक सप्ताह पहले जांच करवाने आए थी। वह छाती के दर्द से परेशान थी। महिला पहले सर्जरी करवा चुकी थी। डॉ. मोहिंद्र कुमार गर्ग की टीम ने महिला की जांच करने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल किया। चिकित्सकों ने विचार-विमर्श के बाद महिला का आपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉ. पुष्पेंद्र मलिक, डॉ. चंद्रभान और डॉ. प्रकाश की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी करते हुए महिला के स्तन से तीन किलोग्राम की रसोली निकाली। सर्जरी में डॉ. सर्वेश, नसिंर्ग अधिकारी रानी, गौरव आदि का सहयोग रहा। डॉ. पुष्पेंद्र मलिक ने बताया कि महिला अब स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को महिलाओं को समय-समय पर अपने स्तन की जांच करवानी चाहिए। छह महीने में या बीच में कुछ असामान्य लगे तो चिकित्सक से मिलना चाहिए। इससे समय रहते बीमारी का पता लग सकता है।