राजस्थान में ज्वेलर्स की दुकान से एक करोड़ की डकैती करने वाले 4 बदमाश भिवानी से गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
इनमें एक बदमाश कृष्ण पर जान से मारने की धमकी देना, शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम, लूट व डकैती आदि संगीन धाराओं के तहत 17 केस जिला महेंद्रगढ़ व राजस्थान में दर्ज हैं।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
पुलिस ने राजस्थान में एक ज्वैलर्स पर डकैती डालने के चार बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए एक बदमाश पर 17 मुकदमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को उप पुलिस अधीक्षक लोहारू जगत सिंह मोर को सूचना मिली थी की एक स्कॉर्पियो गाड़ी में चार वांछित अपराधी अवैध हथियार के साथ सिंघानी से खरकड़ी की तरफ आ रहे हैं। डायल 112 पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने खरकड़ी टी प्वाइंट पर नाकाबंदी करके एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया गया, लेकिन गाड़ी चालक ने नाके पर गाड़ी नहीं राेकी जो बूस्टिंग स्टेशन कुडल की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
गाड़ी से घायल अवस्था में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनकी पहचान कृष्ण और सुदीप वासी डालनवास जिला महेंद्रगढ़, सोमबीर वासी बिंद्रावन जिला चरखी दादरी व प्रदीप वासी गादडवास जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। आरोपितों की तलाशी लेने पर 2 अवैध पिस्तौल 11 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की गई हैं। थाना जूई कलां पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि 29 जुलाई को गांव पांचवा, जिला नागौर, राजस्थान से एक ज्वेलर्स की दुकान पर पिस्टल पॉइंट पर करीब एक करोड़ की डकैती डालने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपित कृष्ण पर जान से मारने की धमकी देना, शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम, लूट व डकैती आदि संगीन धाराओं के तहत 17 अभियोग जिला महेंद्रगढ़ व राजस्थान में दर्ज हैं। आरोपित प्रदीप निवासी महेंद्रगढ़ पर आबकारी अधिनियम व डकैती की धाराओं के तहत तीन केस दर्ज हैं। आरोपित सुदीप निवासी महेंद्रगढ़ पर थाना चितावा, जिला नागौर,राजस्थान में ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने के मामले में राजस्थान में केस दर्ज है।