महिला को रंग लगाने के विवाद में 4 घायल, जमकर हुई पत्थरबाजी

दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। पत्थरबाजी की घटना में जगन्नाथ मंडी निवासी सुमित, उसकी पत्नी संतोष, विक्की व आकाश घायल हो गए।;

Update: 2023-03-09 10:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. हांसी : जगन्नाथ मंडी में बुधवार को फाग वाले दिन बाइक सवार एक महिला को रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई। इसमें एक गुट की महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। पत्थरबाजी की घटना में जगन्नाथ मंडी निवासी सुमित, उसकी पत्नी संतोष, विक्की व आकाश घायल हो गए।


हांसी : नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक।

मामले की जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सुमित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहा था कि गली के नुक्कड़ पर कुछ युवक नशे की हालत में डीजे पर नाच रहे थे और डीजे पर नाच रहे एक युवक ने उसकी पत्नी की चुनी पकड़ ली और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल से उतार रंग लगाने लगा। सुमित बताया कि जब उसने उस युवक को रंग लगाने से रोका, तो वह मुझे गालियां देने लगा, जिसके बाद दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मौके पर मौजूद अन्य युवक हुड़दंग मचाने लगे और गली में पड़े पत्थरों को उठा कर लोगों के घरों पर फेंकने लगे। पत्थर लगने से वह और उसकी पत्नी संतोष घायल हो गए तथा हुड़दंग कर रहे युवकों द्वारा फेंके गए पत्थरों से गली के मकानों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गए।

सुमित ने बताया कि जब उसके भाइयों को उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की सूचना मिली तो वे उन्हें बचाने आए। तब एक युवक ने उसके भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया तथा अन्य युवकों ने उसके भाइयों व गली के लोगों पर हमला कर दिया, जिससे उसका भाई विक्की और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News