हिसार मंडल के पांच जिलों में अपहरण और दहेज के 40 फीसद केस मिले झूठे
हिसार मंडल में महिला विरुद्ध अपराध के मामलों कीआईजी ने की समीक्षा, झूठी शिकायत देने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।;
हरिभूमि न्यूज : हिसार
हिसार मंडल में पिछले तीन वर्षों में दर्ज अपहरण व दहेज के लगभग 40 फीसदी केसों में शिकायत झूठी पाई गई। इस कारण झूठी शिकायत वाले को केसों को कैंसिल किया गया। यह आंकड़े हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य द्वारा मंडल के पांचों जिलों में महिलाओं विरुद्ध घटित अपराधों व मंडल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जिला वाइज समीक्षा के दौरान निकलकर आए। आईजी ने महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के पिछले तीन वर्षो के आंकडे़ तलब किए और दर्ज केसों मे पुलिस कार्रवाई व कैंसिलेशन रिपोर्ट का अवलोकन किया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि हिसार मंडल में महिला विरुद्ध आपराधिक मामलों में कमी आई है। दर्ज केसों में अनुसंधान उपरांत शिकायतें झूठी पाए जाने पर कैंसिलेशन रिपोर्ट भरी गई है जो अधिक है। इतनी सख्या में कैंसिलेशन रिपोर्ट दशार्ता है कि झूठी शिकायतें देकर कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है जो अपने आप में अपराध बनता है।
झूठी शिकायतों पर कार्रवाई करें
समीक्षा के बाद आईजी राकेश आर्य ने मंडल के पांचों पुलिस अधीक्षकों को झूठी शिकायतों पर संज्ञान लेने व नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायतों से जहां निर्दोष की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है, वहीं भारी मानसिक यंत्रणा झेलनी पड़ती है। किसी पर दवाब बनाने के लिए व अपने स्वार्थ में झूठी शिकायत देने वाले लोगों के खिलाफ बिना विलंब के कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
पुलिस कार्रवाई को फीडबैक लें
आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए संवेदनशीलता से कार्य करें। महिलाओं की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करवाने के लिए राजपत्रित अधिकारी नियुक्त करें व शिकायतकर्ता से पुलिस कार्रवाई बारे फीडबैक लेना सुनिश्चित करें।
हिसार मंडल के वर्ष 2018 से मई 2021 तक समीक्षा रिपोर्ट
दहेज हत्या के केसों के आंकड़े
वर्ष केस कैंसिल
2018 30 1
2019 41 3
2020 29 8
31 मई 2021 4
दुष्कर्म के केसों की स्थिति
वर्ष केस कैंसिल
2018 287 85
2019 323 95
2020 221 89
31 मई 2021 87 30
अपहरण के केसों की स्थिति
वर्ष केस कैंसिल
2018 349 195
2019 299 179
2020 310 180
31मई 2021 149 76
महिलाओं से छेड़छाड़ के केसों की स्थिति
वर्ष केस कैंसिल
2018 544 235
2019 477 180
2020 395 170
31मई 2021 148 20
दहेज प्रताड़ना के केसों की स्थिति
वर्ष केस कैंसिल
2018 679 207
2019 680 164
2020 587 156
31 मई 2021 311 54