हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला : 43 नगरपालिकाएं और परिषद भंग, एसडीएम के सुपरविजन में करेंगी कार्य
हरियाणा निकाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसएन राय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी कमेटियों में नियुक्त किए गए प्रशासक डायरेक्ट अर्बन लोकल बॉडीज हरियाणा के प्रशासनिक कंट्रोल में कार्य करेंगे।;
हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 43 नगर पालिकाओं/परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर उन्हें भंग कर दिया है तथा सभी में प्रशासक की नियुक्ति कर दी है। प्रशासक के तौर पर सभी जगह एसडीएम को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है।
भंग की गई मुंसिपल काउंसिल (कमेटियों) में फतेहबाद, समालखा फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, गोहाना, असंध, होडल, पलवल, सोहना, तरावड़ी, निसिंग, चीका, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, महम, रानियां, जींद, कैथल, राजौंद, पेहवा, थानेसर, हांसी, कालावाली, उचाना, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, महेंद्रगढ़, लाडवा, शाहबाद, सफीदों, घरौंडा, गन्नौर, भुना, बावल, ऐलनाबाद, नागल चौधरी, नारनौल, नुहं, नारायणगढ़, रतिया व बरवाला शामिल हैैं। हरियाणा निकाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसएन राय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी कमेटियों में नियुक्त किए गए प्रशासक डायरेक्ट अर्बन लोकल बॉडीज हरियाणा के प्रशासनिक कंट्रोल में कार्य करेंगे। कोविड के चलते नगर पालिकाओं के चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हो पाई है। इसलिए सरकार ने 43 नगर पालिकाओं में प्रशासक की नियुक्ति की है।