Teacher's Day : हरियाणा के इन 44 अध्यापकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, देखें लिस्ट
इन अध्यापकों को 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा एक सिल्वर मैडल, एक सर्टीफिकेट, एक शॉल, दो साल का एक्सटेंशन और दो एडवांस इंक्रीमेंट डीए सहित प्रदान कर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।;
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ( Haryana School Education Department ) ने वर्ष 2020 के लिए स्टेट टीचर अवार्ड ( State Teacher Award ) देने हेतु 44 शिक्षकों का चयन किया हुआ है। जिनको आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस ( teacher's Day ) पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष उत्कृष्ट शिक्षकों को 'स्टेट टीचर अवार्ड' देकर सम्मानित किया जाता है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह अवार्ड नहीं दिया गया।
बता दें कि हरियाणा के केवल 14 जिलों के ही अध्यापकों का स्टेट टीचर अवार्ड के लिए चयन किया गया है। सूची में सबसे निचले पायदानों पर सिरसा एवं फतेहाबाद जिले हैं, जहां से केवल एक-एक अध्यापक ही चयन हुआ है। सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले से अध्यापक को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सबसे कम सिरसा, फतेहाबाद और चरखी दादरी के केवल एक-एक अध्यापक का चयन हुआ है।
11 पीजीटी और तीन प्रिंसीपल चयनित
कुल तीन प्रिंसीपल, 11 पीजीटी, चार ईएसएचएम, 15 टीजीटी, 2 पीटीआई, 9 पीआरटी अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं।
21 हजार के नकद पुरस्कार के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगी
इन अध्यापकों को 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा एक सिल्वर मैडल, एक सर्टीफिकेट, एक शॉल, दो साल का एक्सटेंशन और दो एडवांस इंक्रीमेंट डीए सहित प्रदान कर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।