सरपंच के साथ मिलीभगत कर 45 लाख का किया घोटाला, ग्राम सचिव सस्पेंड

कैथल के डीसी ने ग्राम सचिव सुरेश डोलिया तथा तत्कालीन सरपंच कर्ण सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उनकी मौजूदा पोस्टिंग के विकास कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं।;

Update: 2022-04-21 12:00 GMT

हरिभूमि न्यूज  : कैथल

गांव जसवंती के ग्राम सरपंच के साथ मिलीभगत कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग ग्राम सचिव सुरेश डोलियो को भारी पड़ गया। डीसी प्रदीप दहिया ने अनियमितता, भ्रष्टाचार तथा डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कैथल के ग्राम सचिव सुरेश डोलिया को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं डीसी ने ग्राम सचिव सुरेश डोलिया तथा तत्कालीन सरपंच कर्ण सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उनकी मौजूदा पोस्टिंग के विकास कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में ग्राम सचिव सुरेश डोलिया के पास कैथल खंड के गांव जसवंती का चार्ज था। इस दौरान उनके खिलाफ ग्राम सरपंच से मिलकर बिना कार्य करवाए फर्जी चैक काटने की शिकायत मिली थी। उन पर 45 लाख के घोटाले का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान आरोप सही साबित हुए तथा जो काम गांव में नहीं हुए उनकी भी राशि ग्राम पंचायत के फंड से निकाली गई थी। इस पर डीसी ने जब ग्राम सचिव से जवाब मांगा तो वह संतोषजनक नहीं पाया गया। इस पर डीसी प्रदीप दहिया ने करीब चार साल बाद 20 अप्रैल 2022 को ग्राम सचिव सुरेश डोलिया को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

विकास कार्यों की होगी जांच

वर्तमान में उनके पास रसूलपुर गांव का चार्ज था। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले तीन सालों में 24 लाख के विकास कार्य करवाए हंै। इन कार्यांे में किस तरह की पारदर्शिता या धांधली बरती गई, बारे भी जांच करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News