Rewari : व्यापारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में बावल कस्बे के व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा था। इस मामले में बुधवार को व्यापारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस प्रशासन को 2 दिन में बदमाशों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
कस्बा बावल में गत सोमवार सेनेटरी शोरूम संचालक से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने और शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में बावल पुलिस ने खेड़ा गैंग के 5 बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है। व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में बावल कस्बे के व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा था। इस मामले में बुधवार को व्यापारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस प्रशासन को 2 दिन में बदमाशों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने संदीप, सोनू और अनिल सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अनिल पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं। इस गैंग का सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया गया है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमों को संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए भेजा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद यह बात सामने आई थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा और चाकू भी बरामद किए हैं।