अंबाला रेंज के ADGP की कोठी में छलक रहे थे जाम, 3 हेड कांस्टेबल सहित 5 लोग गिरफ्तार

आरोपियों में विदेश मंत्रालय पंचकूला में तैनात हेडकांस्टेबल सतबीर सिंह, एसटीएफ में तैनात हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, पंचकूला में तैनात हेडकांस्टेबल दलबीर सिंह और उनके साथी हैं।;

Update: 2022-10-14 12:52 GMT

हरिभूमि न्यूज . अंबाला

अंबाला रेंज के एडीजीपी की कोठी में ही जाम छलक रहे थे। पुलिस ने यहां शराब पीने के आरोप में तीन जवानों के साथ पांच आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शराब पीते पकड़े गए आरोपियों में विदेश मंत्रालय पंचकूला में तैनात हेडकांस्टेबल सतबीर सिंह, एसटीएफ में तैनात हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, पंचकूला में तैनात हेडकांस्टेबल दलबीर सिंह और उनके साथी गांव मोहड़ा के रहने वाले रवद्रिं कुमार व वीटा कॉलोनी शहर का विनोद कुमार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 2 बोतलें भी बरामद की है।

अंबाला कैंट थाने में दर्ज हुए केस में ईएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम आर्य चौक के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि अंबाला रेंज के एडीजीपी की कोठी में बने एक कमरे पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं। टीम ने तुरंत कोठी में बने एक कमरे में रेड की। यहां 3 पुलिस कर्मचारी समेत 5 व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि आरोपी पहले भी यहां आते-जाते रहे हैं। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बिना अनुमति के एडीजीपी की कोठी में घुसकर शराब पीने के जुर्म में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीप ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News