झज्जर में 5 साल की बच्ची की हत्या, रेप की आशंका
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि एक बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी, बाद में पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया तो एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। मेडिकल बोर्ड द्वाराशव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।;
हरिभूिम न्यूज : झज्जर
झज्जर शहर में 5 साल की बची की हत्या का मामला सामने आया है। शहर थाना क्षेत्र में बच्ची का शव बरामद हुआ है। वहीं रेप की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित काे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है।
परिजनों ने पडोस के ही एक व्यक्ति पर आशंका जताते हुए पुलिस को अपहरण की शिकायत दी है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि एक बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी, बाद में पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया तो एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन आरोपित नशे में होने के कारण पूछताछ नहीं हो पा रही है। वहीं डीएसपी स्वयं पूरे मामले की जांच कर रहे है।