Breaking News : पुंडरी में व्यापारी से 50 लाख की मांगी रंगदारी, दुकान पर की फायरिंग
पूंडरी में व्यापारी प्रतीक नागपाल जब अपनी दुकान पर सफाई अधिक कर रहा था तो कुछ युवक उस उसके पास पहुंचे और उसे एक पर्ची दे दी जैसे ही पर्ची प्रतीक ने खोली तो वह दहशत में आ गया और दूसरी साइड चला गया इतने में ही युवकों ने उसकी दुकान के शीशों पर फायरिंग कर दी जिससे मार्केट में दहशत मच गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन भी पर पहुंचे।;
हरिभूमि न्यूज : पुंडरी
पूंडरी में एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं मुंह पर नकाब डालें कुछ नकाबपोश लोगों ने रंगदारी मांगने के साथ साथ व्यापारी की दुकान पर फायरिंग भी की हालांकि इससे किसी को चोट नहीं लगी है लेकिन इससे पूरे बाजार में दहशत फैल गई घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर कुलवंत सिंह व पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यापारी से और आसपास से स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार पूंडरी में व्यापारी प्रतीक नागपाल मंगलवार सुबह जब अपनी दुकान पर सफाई अधिक कर रहा था तो कुछ युवक उस उसके पास पहुंचे और उसे एक पर्ची दे दी जैसे ही पर्ची प्रतीक ने खोली तो वह दहशत में आ गया और दूसरी साइड चला गया इतने में ही युवकों ने उसकी दुकान के शीशों पर फायरिंग कर दी जिससे मार्केट में दहशत मच गई। प्रतीक से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है जो कि एक गैग के नाम से मांगी गई है।
पूंडरी थाना के एसएचओ शिव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहा फायरिंग हुई है जब यहां पहुंचे तो पता चला कि एक व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है और उसकी दुकान पर कुछ फायर भी किए गए हैं और यह रंगदारी पर्ची के माध्यम से मांगी गई है जिसकी जांच की जा रही है और प्रतीक अभी दहशत में है उससे बातचीत भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन मौके पर पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने कहा कि व्यापारी बिना दहशत के अपना काम करें व्यापारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।