हांसी में व्यापारी के घर से 50 लाख की चोरी, शातिर तरीके से वारदात को दिया अंजाम

लाखों की नकदी, सोने चांदी के आभूषण, घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी भी ले गए चोर।;

Update: 2021-07-15 14:32 GMT

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

सेक्टर छह में चोरों ने बीती रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। चोरी किए गए सामान की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।

चोरों ने वारदात से पहले उस कमरे की कुंडी बंद कर दी जिसमें परिवार के सदस्य सोए हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। जानकारी के अनुसार व्यापारी सेक्टर 6 निवासी विजय अग्रवाल उर्फ बॉबी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर पहले इनके साथ लगते संजय सिंगला के मकान में घुसे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर विजय अग्रवाल के मकान में आ गए और लाखों की चोरी की। चोर रसोई की खिड़की तोड़कर मकान में घुसे विजय अग्रवाल का परिवार सोया हुआ था। चोरों ने उनके कमरे की कुंडी बंद कर दी तथा एक कमरे में रखी अलमारी को उठाकर बाहर आंगन में ले गए। जहां अलमारी में रखी सोने की करीब 80 तोले की ज्वेलरी, 100 चांदी के सिक्के तथा करीब 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए।

वारदात को रात करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच अंजाम दिया गया। सुबह 3 बजे मकान मालिक विजय अग्रवाल जब उठे तो उन्हें अपने कमरे का गेट बाहर से बंद मिला। जिसके बाद पीछे के गेट से वह दीवार फांदकर मकान में आए तो देखा की सारा सामान बिखरा है और अलमारी बाहर पड़ी है। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सेक्टर में लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब पांच से छह युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मकान में चोरी करने पैदल आए थे, लेकिन जाते वक्त वह मकान में खड़ी बाइक व स्कूटी भी चोरी कर ले गए। एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी दिखे हैं, लेकिन यह फुटेज साफ नहीं है। सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंच गई और फिंगरप्रिंट लिए हैं। पुलिस का दावा है कि वह वारदात को जल्द सुलझा देगी।



Tags:    

Similar News