जींद : कार सवार दो लोगों से 500 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांव सुदकैन कलां निवासी फूल कुमार तथा अर्जुन नगर कैथल निवासी रामकुमार के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकडे गए दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सीआईए स्टाफ नरवाना ने बद्दोवाला टोल प्लाजा के निकट कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद की है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकडे गए दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तह मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव दनौदा की तरफ से आई-20 गाड़ी में अफीम को तस्करी कर नरवाना की तरफ लाया जा रहा है, जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने गांव बद्दोवाला से निकल कर दनौदा की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद पुलिसकर्मियों को सफेद रंग की आई-20 गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को रूकवाकर तलाशी ली तो डेशबोर्ड में रखे पॉलिथिन में लिपटी हुई सामग्री पाई गई। जांच करने पर वह अफीम निकली, जिसका वजन 500 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांव सुदकैन कलां निवासी फूल कुमार तथा अर्जुन नगर कैथल निवासी रामकुमार के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकडे गए दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी राजेश ने बताया कि आईजी तथा एसपी के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उसी मुहिम के चलते दो लोगों को 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुडे हैं, इसके बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।