सोनीपत : सीएम फ्लाइंग की रेड में गैर हाजिर मिले 51 कर्मचारी, सफाई टेंडरों की भी की जांच

  • सोनीपत के नगर निगम कार्यालय समेत खरखौदा नगर पालिका और कुंडली नगर पालिका में पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम
  • 2015 से लेकर अब तक सफाई टेंडरों की जांच की, अनियमितताएं मिली तो रिकॉर्ड कब्जे में लिया
  • पूरा दिन नगर निगम और नगर पालिका कार्यालय में डेरा जमाए रही सीएम फ्लाइंग
;

Update: 2022-09-19 14:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

नगर निगम कार्यालय सोनीपत, नगर पालिका कार्यालय खरखौदा व कुंडली में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापामार कार्रवाई की। सुबह 9 बजे से देर शाम समाचार लिखे जाने तक अधिकतर कार्यालयों में टीमें जमी रही और हाजिरी रजिस्टरों के अलावा रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान कुल 51 अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसमें 41 अधिकारी-कर्मचारी तो नगर निगम सोनीपत से गायब थे, वहीं नगर पालिका सचिव समेत 8 कर्मचारी खरखौदा नगर पालिका से व कुंडली नगर पालिका से 2 कर्मचारी गायब थे। सीएम फ्लाइंग टीम ने इस दौरान सफाई टेंडर से संबंधित रिकॉर्ड की भी जांच की। जिसमें कई दिनांें से अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही थी। इसी कड़ी में जांच के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्तों की अलग-अलग टीमें सोमवार को सोनीपत नगर निगम के अलावा खरखौदा नगर पालिका व कुंडली नगर पालिका में पहुंची। टीमों ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टरों की जांच की।

खरखौदा में जांच के दौरान नगर पालिका सचिव ही गायब मिले। हालांकि बाद में बताया कि नपा सचिव हाजिरी लगाने से पहले ही चेयरमैन के कहने पर नंदीशाला की जांच करने के लिए चला गया था। गैर हाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। हाजिरी रजिस्टर चैक करने के बाद भी टीम वापस नहीं लौटी और अकाउंट ब्रांच का रिकॉर्ड जांचना शुरू कर दिया। टीम सफाई टैंडरों से संबंधित रिकार्ड जांच रही है। बताया जा रहा है इन टैंडरों में कई तरह की अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

पूरा दिन मचा रहा हड़कंप, परेशान दिखे कर्मी

सीएम फ्लाइंग टीम की रेड का समाचार सामने आते ही सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही। आनन-फानन में कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचें। कुछ देर में बहुत से कर्मचारी निगम कार्यालय में पहुंच गए। उधर, अकाऊंट ब्रांच से रिकार्ड तलब किए जाने के कारण भी अधिकारियों में बेचैनी रही। सफाई टैंडरों के अलावा अन्य कई विकास कार्यों से संबंधित रिकार्ड की भी उड़नदस्ते ने जांच की।

Tags:    

Similar News