बढ़ेगा हरियाणा रोडवेज का बेड़ा, शामिल होंगी 550 इलेक्ट्रिक बसें
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रानिक बसें पर्यावरण में प्रदूषण नहीं करेंगी। इसमें धुंआ हो या साउण्ड पोल्यूशन दोनों से राहत इन बसों में मिलेंगी।;
फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 550 जल्द ही हरियाणा के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी। इलेक्ट्रानिक बसें पर्यावरण मे शुद्धता बनाए रखने के लिए बेहतर कदम साबित होगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग के बेड़े में इलेक्ट्रोनिक बसों को शामिल भी पर्यावरण में शुद्धता बनाए रखने के लिए बेहतर कदम साबित होगा। इलेक्ट्रानिक बसें पर्यावरण में प्रदूषण नहीं करेंगी। इसमें धुंआ हो या साउण्ड पोल्यूशन दोनों से राहत इन बसों में मिलेंगी। ये बसें सुविधा के अनुसार विभिन्न रूटों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले के परिवहन विभाग में भी इलेक्ट्रोनिक बसें लोगों की सुविधा के अनुसार मुहैया करवाई जाएंगी।