प्वाइंट रिडीम कराने का मैसेज भेज क्रेडिट कार्ड धारकों से ठगी करने वाले 6 काबू, 5 स्टार होटल में बैठकर करते थे वारदात

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस मोबाइल फोन व एक टैब बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।;

Update: 2022-12-26 13:25 GMT

गुरुग्राम। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने क्रेडिट कार्ड धारकों को प्वाइंट रिडीम कराने का मैसेज भेजकर ठगी करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 स्टार होटल में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस मोबाइल फोन व एक टैब बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

साइबर थाना ईस्ट पुलिस में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बीती 19 अक्तूबर को शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन ट्रांजेक्शन करके कुल 1 लाख 61 हजार 735 रुपए निकाल लिए। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने मामले में फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन करने वाले 6 आरोपियों को होटल वंडर हाइट्स महरौली-गुरुग्राम रोड से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान संदीप सैनी, सुहेल, मुकेश, सुनील सैनी, प्रीतम व सुशील के रूप में हुई।

एचडीएफसी क्रेडिट धारकों को ही करते टारगेट

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट से मिलती-झूलती फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है। ये एचडीएफसी क्रेडिट धारकों को टारगेट करते हुए उन्हें बोनस पॉइंट रिडीम कराने के लिए एक लिंक भेजते हैं। उस लिंक पर क्लिक करके जब कार्ड धारक अपने कार्ड की डिटेल उसमें डालता है तो ये वेबसाईट के बैक एंड पे उसकी सारी डिटेल प्राप्त कर लेते हैं। वहीं उनके क्रेडिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर कर लेते और एटीएम से नगद निकाल लेते हैं। आरोपी 3 स्टार व 5 स्टार होटल में कमरे बुक कराते हैं और वहां बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

Tags:    

Similar News