कंपनी खाते से 79 लाख निकाले

गुरुग्राम: उद्योग विहार क्षेत्र में कंपनी कर्मी द्वारा धोखाधड़ी कर कंपनी खाते से 79 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। कंपनी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।;

Update: 2022-12-11 22:38 GMT

गुरुग्राम: उद्योग विहार क्षेत्र में कंपनी कर्मी द्वारा धोखाधड़ी कर कंपनी खाते से 79 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। कंपनी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में वीडल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी टीपीए प्राईवेट लिमिटेड की एजीएम अनुपमा मेनन ने कहा कि उनकी कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस में सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी की अकांउट विभाग में असस्टिेंट वाइस प्रेजिडेंट शिबा प्रसाद दास ने धोखाधड़ी से कंपनी के खाते से 79 लाख 8 हजार 303 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। वह कंपनी के किसी भी कर्मचारी का फोन भी नहीं उठा रहे और ना ही कोई ईमेल का जवाब दे रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News