8 साल की सानवी ने रचा इतिहास, जानें कैसे
सानवी को यह सम्मान 98 मोटिवेशनल कोट्स की वीडियो एक दिन में ही यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए मिला है। उनका यही रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में दर्ज है।;
हरिभूमि न्यूज : हांसी
होनहार बिरवान के होत चीकने पात, कहावत को एमएम इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा सानवी ने आठ साल की उम्र में चरितार्थ करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।
सानवी को यह सम्मान 98 मोटिवेशनल कोट्स की वीडियो एक दिन में ही यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए मिला है। उनका यही रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में दर्ज है। इससे पूर्व स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में सानवी का नाम दर्ज है। जो उन्हें लॉकडाउन के दौरान 40 से अधिक सश्ँफिकेट प्राप्त करने पर दर्ज हुआ है।
स्कूल मुख्याध्यापिका सीमा बब्बर ने बताया कि सानवी ने लोक संस्कृति में हरियाणवी बाल कलाकार के रूप में भी खास पहचान बनाई है। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कटारिया ने सानवी की उपलब्धि पर हर्ष जताया है।