फतेहाबाद : मामूली बात को लेकर झगड़े में 8वीं कक्षा के छात्र ने 7वीं के छात्र को घोंपा चाकू

घायल छात्र को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल छात्र के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-03-25 11:17 GMT

फतेहाबाद। अशोक नगर में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक छात्र ने अपने भाई के साथ मिलकर सातवीं कक्षा के एक रोहन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्र को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन अशोक नगर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा सातवीं में पढऩे वाले छात्र रोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह स्कूल जा रहा था तो उसने मजाक-मजाक में उसके स्कूल में 8वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र को मुक्का मार दिया।

इस बात को लेकर उन दोनों में झगड़ा हो गया। रोहन ने बताया कि इसके बाद उक्त छात्र ने फोन कर अपने भाई को बुला लिया और दोनों ने उसके साथ झगड़ा करते हुए उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया जिससे वह घायल हो गया। छात्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए जिससे हमला करने वाले दोनों भाई मौके से भाग गए। बाद में लोगों ने घायल छात्र रोहन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं इस बारे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल छात्र के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News