93 वर्षीय बुजुर्ग कप्तान नौरंग सिंह ने दी कोरोना को मात, महामारी से डरने वाले लोगों के लिए बने मिसाल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) माधोगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज यादव द्वारा उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र दिया गया है। वे 17 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए थे।;

Update: 2020-10-04 08:21 GMT

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

भगडाना गांव के 93 वर्षीय बुजुर्ग कप्तान नौरंग सिंह यादव 17 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए थे। जिसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग (Health and AYUSH Department) द्वारा दी गई दवाओं एवं बताए गए तौर-तरीकों के अनुरूप तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना महामारी (Corona epidemic) पर विजय प्राप्त कर ली है। संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधोगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज यादव द्वारा उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र दिया गया है।

कप्तान नौरंग सिंह हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना के दादा हैं। जो स्वयं भी लॉकडाउन के दौरान यादव सभा महेंद्रगढ़ के सौजन्य से प्रवासी मजदूरों तथा झुग्गियों में रहने वाले परिवारों हेतु खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाने में जुटे रहे थे।

वे 6 सितंबर को संभवत: हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के महेंद्रगढ़ आगमन के दौरान महेंद्रगढ़ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल के साथ एक ज्ञापन के सिलसिले में उनसे संपर्क में आने के बाद 10 सितंबर को अचानक अस्वस्थ हो गए थे तथा आराम नहीं मिलने की स्थिति में जब 14 सितंबर को उन्होंने कोरोना की जांच करवाई तो वे कोरोना से संक्रमित पाए गए।

संक्रमण का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और जब 3 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे परिवार की जांच की गई तो उनके 93 वर्षीय दादा कप्तान नौरंग सिंह, पत्नी मुनेश यादव, 13 वर्षीय बेटी हिमानी यादव और 6 वर्षीय बेटा वंशवर्धन यादव सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सरकार के 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड की बजाए 21 दिन तक अपने आप को घर में ही लॉक-इन रखा, ताकि इस महामारी को गांव और समाज में फैलने से रोका जा सके।


Tags:    

Similar News