Haryana में खुलेंगे 98 मॉडल संस्कृति स्कूल, हर ब्लॉक में होगा एक-एक

पंचकूला (Panchkula) के सेक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सेक्टर (Sector) 31 में इंग्लिश मीडियम का तीसरा प्राइमरी स्कूल बनाया है। ताकि विद्यार्थी लाभ उठा सकें।;

Update: 2020-06-24 14:18 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में अब 98 मॉडल (model) संस्कृति स्कूल खुलेंगे। हर जिले के प्रति ब्लॉक (block) में एक मॉडल संस्कृति बनाया जाएगा। इन स्कूलों की खास बात यह है कि पूरे ब्लॉक में ये स्कूल अपने आप में ही बेहद खास होते हैं। क्योंकि एक तो ये अंग्रेंजी (English) माध्यम में होते हैं। साथ ही स्टाफ भी अन्य स्कूलों की तुलना में काफी एडवांस होते हैं। ताकि दूसरे स्कूलों की तुलना में मॉडल संस्कृति स्कूल अलग पायदान पर अपनी पहचान बना सकें। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने दी। इस अवसर पर हरियाणा एलीमेंटरी एजुकेशन के निदेशक प्रदीप डागर, अतिरिक्त निदेशक वंदना दिसोदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

शिक्षा मंत्री कंवर पाल और विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सेक्टर 31 में इंग्लिश मीडियम का तीसरा प्राइमरी स्कूल बनाया है, जिसका लाभ अब पंचकूला के विद्यार्थी उठा सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1405 इंग्लिश मीडियम के बैग फ्री प्राइमरी स्कूल खोले जाएगें, जिनमें से 418 स्कूल खोले जा चुके है तथा 987 स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। 

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 150 करोड रुपए की लागत से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग का भवन बनाया जा रहा है जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी कक्षाएं भी लगाई जा रही है। इसके अलावा लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बहुुतकनीकि संस्थान कम मल्टीस्कील सेंटर भी बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन में लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए है, जिनका इस क्षेत्र के युवाओं को स्पेशल स्कील में सीधा लाभ मिलेगा।

गुप्ता ने कहा कि 18 एकड़ भूमि पर मल्टीफीचर्ड पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह क्षेत्र का सबसे अच्छा और बेहतरीन पार्क विकसित होगा जिसका लाभ पंचकूला के लोगों को मिलेगा। 

Tags:    

Similar News