सांसद नायब सिंह सैनी का घेराव करने व काले झंडे दिखाने के आरोप में भाकियू जिलाध्यक्ष सहित 10 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

मामला हेड कांस्टेबल जसवीर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जसवीर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 फरवरी को बाद दोपहर सांसद नायब सैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह, सुनील सहारण, बिट्टू देवबन, मनजीत करोड़ा और दीप बालू ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी का घेराव किया;

Update: 2021-02-08 14:10 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

सिविल लाइन कैथल पुलिस ने सांसद नायब सैनी के घेराव करने और कार को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सहित 10 व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला हेड कांस्टेबल जसवीर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जसवीर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 फरवरी को बाद दोपहर सांसद नायब सैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह, सुनील सहारण, बिट्टू देवबन, मनजीत करोड़ा और दीप बालू ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी का घेराव किया। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने गाड़ी के वोट को भी नुकसान पहुंचाया। बाद में पुलिस की धमकी के बाद से सांसद वहां से निकलने में कामयाब रहे। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कुलबीर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि 7 फरवरी को सांसद नाबय सिंह सैनी कैथल आए थे। उनसे मिलने के लिए भाकियू जिलाध्यक्ष होशियार सिंह गिल सहित करीब एक दर्जन किसान पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर गेट पर ही रोक लिया। इस पर गुस्साए किसानों ने गेट के सामने धरना दिया तथा सरकार व सांसद के खिलाफ नारेबाजी की थी। यही नहीं जब सांसद कार से गेट से गुजरने लगे तो किसान उनकी कार के सामने खड़े हो गए तथा उन्हें काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान पुलिस के बीच बचाव करते हुए एक किसान दीप बालू चोटिल भी हो गए थे। दीप बालू को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जारी रहेगा नेताओं का बहिष्कार : होशियार सिंह

वहीं दूसरी ओर भाकियू जिलाध्यक्ष होशियार सिंह ने कहा कि किसानों पर मामले दर्ज करवाना सांसद की छोटी सोच को दर्शाता है। संविधान के अनुसार हर किसी को अपने जन प्रतिनिधि से बातचीत करने का अधिकार है लेकिन भाजपा व सांसद इस अधिकार को भी छीन रही है। वे 7 फरवरी को सांसद से बातचीत करने के लिए विश्राम गृह गए थे लेकिन पुलिस ने उनसे मिलने नहीं दिया। होशियार सिंह ने कहा कि सांसद कितने भी मामले दर्ज करवा लें वे डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का बहिष्कार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News