भिवानी में दोस्त की हत्या कर उसकी बेटी के साथ कर दी बेटे की शादी, आठ साल बाद खुलासा
भिवानी पुलिस टीम की एक और बड़ी कामयाबी मिली है । 8 साल पहले ब्लाइंड मर्डर मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।;
भिवानी। भिवानी पुलिस टीम की एक और बड़ी कामयाबी है। 8 साल पहले ब्लाइंड मर्डर मामले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। कलाली गांव निवासी कुलदीप ने अपने बेटे व भतीजे के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर अर्धजला शव ढाणा लाडनपुर गाँव के फेंका था। फिर उसी मृतक दोस्त की बेटी की अपने बेटे से कर दी थी शादी।
यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर 2012 को थाना सदर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ढाना लाड़नपुर रेलवे फाटक के पास एक नामालूम जली हुई लाश पड़ी हुई है। जो थाना सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर, मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्यों को इकट्ठा कर शिवकुमार रेलवे कर्मचारी के बयान पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध किया था। थाना सदर पुलिस भिवानी द्वारा अभियोग में कड़ी मेहनत करने पर भी ब्लाइंड मर्डर के आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। आठ जून 2020 को एक महिला द्वारा एसपी संगीता कालिया को एक शिकायत दी थी। जिसमें महिला ने बताया कि दो दिसंबर 2012 को गांव ढाना लाडनपुर रेलवे फाटक के पास जली हुई लाश उसके पति की है । जो इस अभियोग में पुन: जांच करवाई जाए व आरोपित्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जो थाना सदर पुलिस द्वारा न्यायालय से अभियोग में पुन: जांच करने की इजाजत लेकर अभियोग में 8 साल बाद थाना सदर भिवानी के प्रबंधक निरीक्षक श्री भगवान द्वारा 14 जुलाई को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र मांगेराम वासी कलाली चरखी दादरी के रूप में हुई ।
पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप व मृतक गजराज वासी जिला रेवाड़ी की मुलाकात वर्ष 2009 में हुई थी। दोनों पेशे से ट्रक चालक हैं। आरोपित कुलदीप व मृतक गजराज के परिवार के सदस्य इकट्ठा रहते थे। आरोपी कुलदीप व गजराज किराए के मकानों पर पहले अपने गांव से सेक्टर 13 भिवानी आए इसके बाद तोशाम में सिवानी रोड पर किराए पर रहे। इसके बाद राजगढ़, राजस्थान किराए के मकान पर रहने लगे। एक दिन कुलदीप ने गजराज को शाम के समय दुर्गा कॉलोनी पर बुलाया और अपने लड़के व तीन चार अन्य लोगों के साथ मिलकर गजराज की हत्या कर दी और गजराज का शव गाड़ी में डालकर रेलवे फाटक के पास पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। वहीं आरोपित कुलदीप ने गजराज की नाबालिक लड़की की शादी अपने बेटे से करवा दी थी। प्रबंधक थाना सदर भिवानी निरीक्षक श्री भगवान ने अपनी टीम के साथ 28 जुलाई को ब्लाइंड मर्डर में दो अन्य आरोपित्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान योगेश पुत्र कुलदीप व सूरजमल पुत्र ईश्वर के रूप में हुई है। आरोपी योगेश अभियोग में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी कुलदीप का पुत्र है व सूरजमल मुख्य आरोपी कुलदीप का भतीजा है। जांच इकाई द्वारा आरोपित्तों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।