Haryana के किसानों को सौगात : मनोहर सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल किया

कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jai Parkash Dalal) ने इसकी जानकारी दी है। अब गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रुपये प्रति क्विंटल व पछैती किस्म के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा जोकि पहले 340 रुपये प्रति क्विंटल था।;

Update: 2021-09-09 08:02 GMT

हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के दामों में 12 रुपये क्विंटल बढ़ोतरी की है। अब प्रदेश में गन्ने का रेट बढ़कर 362 रुपये हो गया है। यह जानकारी  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल की उपस्थित में गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि लिए गए निर्णय के अनुसार अब गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रुपये प्रति क्विंटल व पछैती किस्म के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा जोकि पहले 340 रुपये प्रति क्विंटल था।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के सभी निजी व सहकारी चीनी मिलों की रिकवरी गन्ने की क्वालिटी कमजोर रहने की वजह से 0.34 घटी है इस बार जो रिकवरी आई है 10.58 से घटकर 10.24 आई है। उन्होंने कहा कि बुआई की जा रही गन्ने की इस किस्म के अंदर यह महसूस किया गया कि आज जो बीज चल रहे है जीसी किस्म 0238 में कुछ बिमारियां भी आ रही है। इसलिए केंद्र व एचएयू के वैज्ञानिकों से चर्चा करने के उपरांत कृषि वैज्ञानिकों ने एक नई किस्म 15023 विकसित की है।

इससे पूर्व, बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए विकल्पों की तलाश की जाए और एथोनाॅल के प्लांट भी संबंधित मिलों में जल्द से जल्द स्थापित किए जाएं। इसी प्रकार, जिन चीनी मिलों में गुड व शक्कर का उत्पादन किया जा सकता हैं उनमें इन उत्पादों को भी ज्यादा से ज्यादा तैयार किया जाए। इसी प्रकार, बैठक में विभिन्न गन्ना किसानों के समस्याओं का निराकरण भी किया गया और संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए।

Tags:    

Similar News