झगड़े की सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला

सोनीपत में अपराधी (Criminal) बेलगाम होते जा रहे हैं । पुलिस के 100 नंबर हेल्पलाइन पर किसी शख्स ने फोन किया था कि काठ मंडी एरिया में कोई लड़ाई झगड़ा हुआ है, जिसकी सूचना सम्बंधित थाने में तैनात जांच अधिकारी महेंद्र सिंह को दी गई तो महेंद्र सिंह वहां पहुंचे तो नरेंद्र नाम के शख्स ने उसके कंधे पर चाकू से हमला कर दिया।;

Update: 2020-10-31 08:39 GMT

सोनीपत में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। सोनीपत में सिटी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर एक नरेंद्र नाम के शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वही घायल सब इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के 100 नंबर हेल्पलाइन पर किसी शख्स ने फोन किया था कि काठ मंडी एरिया में कोई लड़ाई झगड़ा हुआ है, जिसकी सूचना सम्बंधित थाने में तैनात जांच अधिकारी महेंद्र सिंह को दी गई तो महेंद्र सिंह वहां पहुंचे तो नरेंद्र नाम के शख्स ने उसके कंधे पर चाकू से हमला कर दिया, और वहां से फरार हो गया, घायल अवस्था में महेंद्र सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उसके कंधे का ऑपरेशन किया गया है।

सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार भी मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और घायल सब इंस्पेक्टर का हालचाल जाना उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में हरियाणा में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और अब तो सोनीपत में पुलिस पर हमला होना इस बात को दर्शाता है कि हरियाणा में जंगलराज है।

 इस मामले की जांच कर रहे सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि सो नंबर से एक कॉल आई थी कि काठ मंडी में एक लड़ाई झगड़ा हुआ है तो महेंद्र सिंह वहां पर पहुंचे तो नरेंद्र नाम के एक शख्स ने उस पर चाकू से हमला कर दिया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और नरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News