सिंघु बॉर्डर पर पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, हाथ काटकर किसान आंदोलन के मंच के पास लटकाया शव, निहंगों ने कहा ...
आरोप है कि धरना स्थल पर ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर हंगामा किया जा रहा है। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है।;
सोनीपत। कुंडली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर चल रहे धरना स्थल की मुख्य स्टेज के पीछे बैरिकेड पर एक व्यक्ति का शव बंधा मिला है। उसकी नृशंस तरीके से पिटाई करने के साथ ही घसीटकर व दाहिना हाथ काटकर मारा गया है। व्यक्ति का दाहिना हाथ बाजू से काटकर शव के साथ ही बांधा गया है। व्यक्ति के दोनों हाथों को बैरिकेड से रस्सी से बांधकर लटकाया गया है। आरोप है कि धरना स्थल पर ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।
शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर हंगामा किया जा रहा है। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप है। वहीं उसकी हत्या करने का आरोप निहंगों पर लगा है। शुक्रवार सुबह कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पीछे बैरिकेड पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। लोगों ने शव को देखकर मामले से पुलिस को अवगत कराया।
निहंगों ने किया हंगामा
सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर निहंगों ने हंगामा कर दिया। शव को उतारने नहीं दिया जा रहा। बाद में किसान नेताओं ने शव को उतरवाया। जिसके बाद शव को सामान्य अस्पताल में भेजा गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। व्यक्ति का शव अर्धनग्न हालत में लटका हुआ था।
निहंगों ने यह आरोप लगाया
जिन निहंगों पर उक्त व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है उनका कहना है कि साजिश के तहत युवक को यहां भेजा गया था। उसने यहां आकर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अंग भंग किया। जब निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसके बाद युवक को घसीटते हुए निहंगों के पंडाल के पास लाया गया और उसकी हत्या करके एक हाथ काटकर शव बैरिकेड पर लटका दिया।
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने बताया कि थाना कुंडली में सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन की स्टेज के पास एक व्यक्ति को हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई। पुलिस की जांच जारी है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।