आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेशन : भिवानी पहले 5 जिलों में हुआ शामिल, अब नंबर 1 बनने की शुरू की कवायद
आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग मामले में भिवानी जिला प्रदेशभर में पहले 5 जिलों में शामिल हो गया है। अब प्रदेश में नंबर वन बनने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर एडीसी लिंक ऑफिसर मनोज दलाल ने संबंधित अधिाकारियों को निर्देश जारी किए।;
हरिभूमि न्यूज भिवानी । आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग मामले में भिवानी जिला प्रदेशभर में पहले 5 जिलों में शामिल हो गया है। अब प्रदेश में नंबर वन बनने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर एडीसी लिंक ऑफिसर मनोज दलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीसी लिंक ऑफिसर मनोज दलाल ने बताया कि आधार डॉक्यूमेंट अपडेटिंग में भिवानी जिला प्रदेशभर में पहले पांच में शामिल हुआ है। उन्होंने अपडेटिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को जागरूक करें ताकि वे स्वयं अपना आधार अपडेट कर सकें। आधार अपडेशन के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर मडेट्ररी आधार अपडेटिंग करने के लिए 16 मशीनें कार्य कर रही है ताकि मडेट्ररी आधार कार्य में तेजी लाई जा सकें। सार्वजनिक जीवन में आधार के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आधार को नवीनतम और सही जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ अपडेट रखा जाए। शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों के नए नामांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग व पोस्टल बैंक के 24 टेब कार्य कर रहे है।