विधानसभा चुनाव लड़ चुके आप नेता पर भाई की पत्नी से दुष्कर्म का आरोप

आरोपी ने एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, उन्होंने कहा कि बदले की कार्यवाही के तहत उनके ऊपर दुष्कर्म जैसा संगीन आरोप लगाया गया है।;

Update: 2021-08-16 14:44 GMT

फरीदाबाद। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विगत में विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक नेता पर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म के आरोप का संगीन मामला प्रकाश में आया है। थाना सारन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी ने इस मामले को बदले के तहत की गई कार्यवाही बताया है। आरोपी के भाई की पत्नी ने थाना सारन में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि शादी के बाद से ही उसके साथ सभी परिजन सौतेला व्यवहार करते थे तथा विगत दिनों आरोपी की पत्नी व अन्य ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और जब सभी लोग अन्यत्र चले गए तो आरोपी उसके कमरे में जबरन घुस आया तथा उसके साथ दुष्कर्म  की वारदात को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर थाना सारन पुलिस ने धारा 376, 323, 406, 498ए, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

क्या कहती हैं जांच अधिकारी

मामले की जांच कर रही अधिकारी जगवती का कहना है कि मामले की तफ्तीश पूरी हो गई है तथा एसीपी सतबीर पहलवान से ओपिनियन लेने के बाद कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी।

क्या कहते हैं आरोपी संतोष यादव

आरोपी आप नेता का कहना है कि उक्त महिला के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व उनके साथ घर पर आकर मारपीट की थी तथा इस संदर्भ में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था तथा महिला ने बदले की कार्यवाही के तहत उसके ऊपर दुष्कर्म करने जैसा संगीन आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News