अभय चौटाला ने जजपा को दिया झटका, इस बड़े नेता को इनेलो में किया शामिल
अभय चौटाला ने कहा कि वे तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर ही अपना उपचुनाव लड़ेंगे क्योंकि इसी मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया था।;
सिरसा। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा बदले की भावना से जिस प्रकार किसानों को कुचलकर मार डाला उसके लिए मंत्री का तुरंत इस्तीफा लिया जाना चाहिए और पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हिरासत में लिया जाना चाहिए ताकि अन्य को सबक हासिल हो। वे सोमवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिसार विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी रहे जितेंद्र श्योराण को इनेलो का पटका पहनाकर इनेलो में शामिल किया।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान की भी तीखी आलोचना की जिसमें वे अपने कार्यकर्ताओं को किसानों के लिए 'लठ' इस्तेमाल करने की हिदायत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले इंसान को शोभा नहीं देते और ऐसे निंदनीय बयान के लिए हरियाणा के राज्यपाल को उनको तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार करनाल में किसानों पर बर्बरता करने के लिए तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ ज्यूडिशियल इंक्वायरी हो रही है, ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री के विवादास्पद बयान पर भी ज्यूडिशियल इंक्वायरी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर ही अपना उपचुनाव लड़ेंगे क्योंकि इसी मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मैं नहीं बल्कि ऐलनाबाद की जनता लड़ेगी जिसकी गूंज बीते दिवस चोपटा की रैली में गूंजी थी।