अभय सिंह चौटाला बोले, बजट किसान, कामगार, छोटे व्यापारी, युवा और आम आदमी विरोधी
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट दिखावे मात्र का बजट है और बेहद दुर्भाग्य की बात है कि जिस किसान की आय 2023 तक दोगुनी करने का वायदा किया गया था, उसे बजट में पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। वहीं, जिन वर्गों के वोट लेकर भाजपा सरकार देश और प्रदेश में सत्ता में आई थी, उन सभी वर्गों की बुरी तरह से अनदेखी की गई है।;
चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए बजट को किसान, कामगार, छोटे व्यापारी, युवा और आम आदमी विरोधी बताते हुए कहा कि आज जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद वर्ग हैं, उनकी पूर्णतया अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में न तो आम आदमी के लिए महंगाई दूर करने की, न ही युवाओं के लिए बेरोजगारी दूर करने की और न ही किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी देने की कोई योजना बनाई गई है। शिक्षा बजट को 2.64 प्रतिशत से घटा कर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य बजट को भी 2.2 प्रतिशत से घटाकर 1.98 प्रतिशत कर दिया गया है।
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है और कोविड जैसी महामारी के दौरान भी जब सभी छेत्र भारी घाटे में चले गए थे, तब भी कृषि क्षेत्र ऐसा था, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा था, लेकिन बजट में कृषि और उस पर आधारित किसान को राहत देने के बजाय कटौती कर बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है। पिछले साल 2022-23 के बजट में कृषि और संबद्ध क्षेत्र का 1,51,521 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था, जिसे इस बार 2023-24 के लिए 5 प्रतिशत घटा कर 1,44,214 करोड़ रूपए किया गया है। कृषि बजट जो 2022-23 में कुल बजट का 3.84 प्रतिशत था, उसे अब घटा कर 3.20 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जो पिछले बजट में 15,500 करोड़ रुपए थी, उसे 12 प्रतिशत घटाकर 13,625 करोड़ रूपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना जो पिछले बजट में 68000 करोड़ रूपए थी, उसे 13 प्रतिशत घटाकर 60 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जो पिछले बजट में 10,433 करोड़ रूपए थी, उसे 31 प्रतिशत घटा कर 7150 करोड़ रूपए कर दिया गया है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट दिखावे मात्र का बजट है और बेहद दुर्भाग्य की बात है कि जिस किसान की आय 2023 तक दोगुनी करने का वायदा किया गया था, उसे बजट में पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। वहीं, जिन वर्गों के वोट लेकर भाजपा सरकार देश और प्रदेश में सत्ता में आई थी, उन सभी वर्गों की बुरी तरह से अनदेखी की गई है।