abhay singh chautala बोले, आज देश में पहले से ज्यादा भयानक है इमरजेंसी

इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला(Abhay Singh Chautala) ने आज फिर से देश में इमरजेंसी लगा दी गई है, जो पहले से भी ज्यादा भयानक है। लोगों को सरकार हर तरह से लूट रही है। तेल की कीमत प्रति बैरल लगातार कम हो रही है।;

Update: 2020-06-25 12:33 GMT

चंडीगढ़। इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला(Abhay Singh Chautala) ने कहा कि 45 साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस ने हिंदुस्तान में इमरजेंसी लगाई थी। विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और जनता को यातनाएं दी गई थी। आज फिर से देश में इमरजेंसी लगा दी गई है, जो पहले से भी ज्यादा भयानक है। लोगों को सरकार हर तरह से लूट रही है। तेल की कीमत प्रति बैरल लगातार कम हो रही है। जहां इस महामारी के अंदर तेल के रेट कम होने चाहिए थे वहीं तेल की रेट 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। सरकार जनता से टैक्स के रूप में लूटकर घाटे की भरपाई कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विपक्षी दलों को तेल को जीएसटी में शामिल करवाने के लिए लामबंद होना चाहिए ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमत 40 रुपये से भी कम हो जाए।

इनेलो नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एमएसपी को खत्म करने का काम कर रही है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान नीतीन गडकरी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएसपी को खत्म कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भी कह दिया कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। अगर हरियाणा का किसान मंडी में फसल बेचने जाएगा तो सरकार ये कहकर मना कर देगी कि अपनी फसल कहीं भी जाकर बेचे, हमारी खरीदने की कोई जिम्मेदारी नहीं है। फिर तो बड़े व्यापारी ही किसान की फसल का भाव तय करेंगे। 

हुड्डा, भाजपा और जजपा एबीसी टीम

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हम पर आरोप लगाते थे कि इनेलो और भाजपा ए और बी टीम हैं। साथ ही हमारे से निकलकर गए, जिन्होंने नई पार्टी बनाई, आरोप लगाते थे कि अभय सिंह ने विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय सरकार को सदन में बचाने का काम किया। वो तो सरकार में शामिल हो गए और आने वाले समय में विलय भी हो जाएंगे। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा कह रहे थे कि वो ही विपक्ष में हैं और प्रदेश के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी भी पोल पिछले राज्यसभा के चुनाव में खुल गई थी जिसमें उन्होंने भाजपा के द्वारा समर्थित सुभाष चंद्रा को जिताने के लिए पैन की स्याही बदलकर वोट कैंसल करवा दिए थे।

भाजपा व कांग्रेस को छोड़ इनेलो में शामिल

इनेलो नेता ने इस दौरान पानीपत के भाजपा जिला संयोजक कपिल बुद्धिराजा और प्रवीन शर्मा हलका अम्बाला सिटी को उनके समर्थकों समेत पार्टी में शामिल किया। साथ ही हलका नारायणगढ़ से कांग्रेस से आए राजेश धीमान को पार्टी में शामिल किया। इनेलो नेता ने कहा कि आज हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि आपके यहां कोई नेता नहीं शामिल हो रहे, का जवाब देते हुए कहा कि केवलमात्र नेताओं के जॉइन करने से पार्टी का आधार नहीं बढ़ता कार्यकर्ता ही पार्टी को खड़ा करता है।


Tags:    

Similar News