Abhay Singh Chautala बोले, जिन लोगों का खून उबाला मार रहा था, अब ठंडा होने लगा है

सिरसा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने प्रदेश सरकार व भतीजे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर पर जम कर निशाना साधा।;

Update: 2020-07-09 05:52 GMT

सिरसा। सिरसा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने प्रदेश सरकार पर जम कर निशाना साधा। अभय सिंह ने कहा कि लॉक डाउन (Lock down) में 80 दिनों तक लोगों को घरों में रहने को तो  मजबूर किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने तो अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन सरकार (Government)  ने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाई। 

अभय चौटाला बुधवार देर सायं सिरसा के इनेलो पार्टी कार्यलय में कार्यकताओं को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने आरोप लगाया कि लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी गांव में सरकार की तरफ से गरीबों को राशन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की बजाय लोगों ने व्यक्तिगत रूप से या सामाजिक संस्थाओं ने राशन वितरित कर अपनी अहम भूमिका निभाई। अभय चौटाला ने अपने भतीजे व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी आरोपों की झड़ी लगाई और कहा कि सरकार में शामिल होने के लिए चौधरी देवीलाल की नीतियों को भी गिरवी रख दिया। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होकर एक भी वादा नहीं निभाया और लोगों के साथ धोखा किया। लॉक डाउन के दौरान उपमुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की आड़ में दुष्यंत चौटाला ने भ्रष्टाचार किया और पुरे प्रदेश में माफिया खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का  खून उबाला मार रहा था, अब इनेलो के बढ़ते जनाधार से ठंडा पड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी। 

 अभय चौटाला ने दावा किया कि 3 जुलाई से शुरू हुए उनके जिला स्तरीय बैठकों में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला और हर जिला स्तर पर दूसरी पार्टियां छोड़ कर भारी संख्यां में लोगों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई और पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस एक सप्ताह के दौरान करीब 70 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए। गौरतलब है कि अभय चौटाला ने 3 जुलाई से अपने जिला स्तरीय बैठकों की शुरआत अम्बाला से की थी और 8 जुलाई को जींद , हिसार , फतेहाबाद व सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद बैठकों के दौर का समापन हुआ। 


Tags:    

Similar News