MDU : एबीवीपी का प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी को पूरी तरह खुलवाने की मांग पर अड़े

प्रदर्शन में एमडीयू छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया है। सुबह से ही छात्र अपनी मांगों को मंगवाने के लिए वीसी कार्यालय के बाहर डटे हुए है।;

Update: 2021-12-21 08:17 GMT

रोहतक :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) पूरी तरह से खोलने सहित विभ‍िन्‍न मांगों को लेकर मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया है। 

इस मौके पर संगठन के प्रदेश सह-मंत्री एवं एमडीयू अध्यक्ष सन्‍नी नारा ने बताया कि जिस प्रकार से विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूजी फर्स्ट ईयर ऑफलाइन क्लास , विश्वविद्यालय में सभी कैंटीन एवं दुकानों को खोलने एवं हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र लगातार तीन घंटे तक कुलपति कार्यालय के बाहर बैठे रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार अपना वही ढुलमुल रवैया अपनाए रहा। लेकिन छात्र शक्ति की जीत हुई विश्वविद्यालय ने सभी कैंटीन एवं दुकानों को खोलने के लिए नोटिस जारी कर दिया। हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर चीफ वार्डन से बात की और ऑफलाइन क्लास के मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन में एक सप्ताह का समय मांगा। विरोध कार्यक्रम मेंं महानगर मंत्री पुष्पेंद्र, जाट कॉलेज इकाई अध्यक्ष केवल दहिया, हिंदू कॉलेज अध्यक्ष कपिल सिंधवानी , काव्या , जिला संयोजक हरिओम तिवारी, विनय मलिक, निशा, निखिल , दीपिका, अर्जुन, हिना, पंकज शास्त्री, अनुज जांगड़ा, विनय धनखड़, विश्वास गिल समेत कई छात्र मौजूद रहे।


एमडीयू अध्यक्ष सन्‍नी नारा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने इन तुगलकी फरमान पर रोक लगानी चाहिए। सभी निर्णय छात्रों को देख कर ही लेना चाहिए। जब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में यूजी फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास लग रही है। तो एमडीयू में ऐसी क्या समस्या आ रही है। कि छात्रों को ऑफलाइन क्लासेस नहीं लगाई जा रही है। क्योंकि पिछले 2 साल में शिक्षा व्यवस्था बहुत ही चरमराई हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन को तुरंत प्रभाव से यूजी प्रथम वर्ष छात्रों के लिए यह निर्णय लेना चाहिए। एमडीयू इकाई मंत्री सुधीर ने कहा अगर यूजी फस्ट इयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास का आदेश नहीं आता तो विद्यार्थी परिषद सोमवार से अपने आंदोलन को और ज्यादा तेजी के साथ आगे बढ़ाएगा और आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।



Tags:    

Similar News