शैक्षणिक-सत्र 2022-23 : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने कई काेर्सों में बढ़ाई सीटें

विवि के वनस्पति विज्ञान विभाग और प्राणी विज्ञान विभाग में एमएससी की गत वर्ष 30 सीटें थी, जिसको बढ़ाकर 40 कर दिया गया है और भूगोल विभाग में एमएससी की 35 सीटों को बढ़ाकर 45 कर दिया गया है। इसके अलावा भौतिकी विभाग में एमएससी में 30 सीटों को बढ़ाकर 60 कर दिया गया है।;

Update: 2022-06-14 09:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (Indira Gandhi University Meerpur) में कुलपति प्रो. जे पी यादव की अध्यक्षता में शैक्षणिक परिषद की बैठक हुई। बैठक में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विभागों में आने वाले सत्र 2022-23 में दाखिला के लिए सीटें बढ़ाने का अहम फैसला लिया गया।

विवि के वनस्पति विज्ञान विभाग और प्राणी विज्ञान विभाग में एमएससी की गत वर्ष 30 सीटें थी, जिसको बढ़ाकर 40 कर दिया गया है और भूगोल विभाग में एमएससी की 35 सीटों को बढ़ाकर 45 कर दिया गया है। इसके अलावा भौतिकी विभाग में एमएससी में 30 सीटों को बढ़ाकर 60 कर दिया गया है।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विवि ग्रामीण क्षेत्र में है, जिसमें अधिकांश आसपास के गांवों के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। उन छात्रों के हितों को देखते हुए अहम फैसले लिए गए, जिससे शिक्षा का विस्तार होगा। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि आसपास के गांवों के विद्यार्थियों के लिए अब आईजीयू में प्रवेश पाना आसान हो जाएगा।

Tags:    

Similar News