बहादुरगढ़ में भयानक हादसा : डिवाइडर से कूदकर पंजाब रोडवेज की बस के नीचे घुसी कार, चालक की मौत

मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है। प्रदीप दिल्ली के द्वारका क्षेत्र का निवासी था। शुक्रवार की सुबह वह अपनी कार में सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहा था।;

Update: 2022-06-10 07:33 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 ( रोहतक-दिल्ली मार्ग ) पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आसौदा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार डिवाइडर से कूदकर रोहतक की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस के नीचे आ गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है। प्रदीप दिल्ली के द्वारका क्षेत्र का निवासी था। शुक्रवार की सुबह वह अपनी कार में सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहा था। वह रोहतक-दिल्ली रोड पर आसौदा मोड़ के नजदीक पहुंचा ही था कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई। वह कार को नियंत्रण में नहीं कर सका। कार डिवाइडर से कूदकर सामने की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस के नीचे आ गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे शव को कार से बाहर निकाला गया और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। पुलिस ने परिजनों तक सूचना पहुंचा दी है। परिजनों के बयान के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

Tags:    

Similar News