कांवड़ियों का टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, चार कांवडिये घायल, एक पीजीआई रेफर
कांवड़िये डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार से बरवाला वापस लौट रहे थे। सफीदों हांसी ब्रांच नहर के साथ बाईपास पर चालक अपना अपना नियंत्रण को खो बैठा और पेड़ से टकरा कर पलट गया।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सफीदों की हांसी ब्रांच नहर के साथ बाईपास पर बीती रात कांवड़ियों का टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। जिसमें चार कांवडिये घायल हो गए। जिन्हें सामान्य अस्पताल सफीदों में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने एक कांवड़िये की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरवाला के दर्जनभर कांवड़िये डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार से बरवाला वापस लौट रहे थे। कांवड़ियों के साथ उनका अपना टेंपो था। जिसमें तीन कांवड़िये आराम कर रहे थे जबकि चालक टेंपो को चला रहा था। सफीदों हांसी ब्रांच नहर के साथ बाईपास पर चालक अपना अपना नियंत्रण को खो बैठा और पेड़ से टकरा कर पलट गया। जिसमें टैम्पो में सवार बरवाला निवासी कावडिया विजेंद्र, वेदप्रकाश, विकास, गांव नाडा निवासी प्रदीप को चोटें आई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल कांवड़ियों को टेंपो से निकाल सफीदों के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विकास की हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जाता है कि टेंपो चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।