रोहतक में हादसा : बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दो भाइयों की मौत, दो घायल

मृतकों में चरणजीत और उसका भाई सतवंत शामिल है। इसके अलावा सागरजीत और कुलवंत घायल हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि वह बहादुरगढ़ से यमुनानगर जा रहे थे।;

Update: 2021-09-23 14:05 GMT

हरिभूूमि न्यूज. रोहतक

रोहतक पानीपत आऊटर बाईपास पर बृहस्पतिवार देर शाम एक कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, चरणजीत, सतवंत, सागरजीत और कुलवंत कार में बहादुरगढ़ से शाम को यमुुनानगर जा रहे थे। जब उनकी कार मकड़ाैली टोल से पहले पहुंची तो तेज गति होने के चलते असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर कार ट्रैफिक सिग्नल के पोल को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार लोगों को कार से बाहर निकाला, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भिजवाया गया।

पुुलिस ने बताया चारों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में चरणजीत और उसका भाई सतवंत शामिल है। इसके अलावा सागरजीत और कुलवंत घायल हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि वह बहादुरगढ़ से यमुनानगर जा रहे थे। कार असंतुलित होने या झपकी आने की वजह से हादसा हुआ लगता है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है।

Tags:    

Similar News