यमुनानगर में हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक पर जा रहे पति-पत्नी की मौत
गांव इस्माईलपुर निवासी चंद्रभान अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ मोटरसाइकिल पर प्रताप नगर में जा रहा था। जैसे ही वह गांव मनभरवाला के नजदीक पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर में गांव मनभरवाला के नजदीक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक गांव इस्माईलपुर निवासी चंद्रभान अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ मोटरसाइकिल पर प्रताप नगर में किसी काम से जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव मनभरवाला के नजदीक पहुंचे तो वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चंद्रभान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।