भिवानी-हांसी रोड पर हादसा : चलती क्रूजर गाड़ी में घुसी नील गाय, एक की मौत, चार घायल
हादसे के बाद सभी घायलों को आसपास के खेतों में काम कर लोगों व राहगीरों ने क्रूजर गाड़ी से निकाल कर उपचार हेतु हांसी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भीखू राम को मृत घोषित कर दिया।;
हांसी। भिवानी- हांसी रोड स्थित सुंदर ब्रांच नहर के समीप बुधवार दोपहर चलती क्रूजर गाड़ी के सामने छलांग लगाकर कर नील गाय घुस गई। जिससे क्रूजर गाड़ी में बैठे भिवानी के दिनोद गांव निवासी 40 वर्षीय भीखू राम की मौत हो गई। जबकि क्रूजर गाड़ी चालक सहित 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने भीखू राम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बवानी खेड़ा पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंच भीखू राम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इतेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
निजी अस्पताल में उपचाराधीन बलवंत सिंह ने बताया कि वे सभी दिनोद गांव से क्रूजर गाड़ी में सवार होकर अपने एक रिश्तेदार की रस्म पगड़ी में शामिल होने के लिए नरवाना के समीप दिनोदा गांव जा रहे थे। और जैसे ही उनकी गाड़ी भिवानी रोड स्थित सुंदर ब्रांच नहर के समीप पहुंची तो सामने से तेज गति से दौड़ती हुई आ रही नील गाय ने अचानक छलांग लगाकर सीधे गाड़ी के शीशे पर टक्कर मार दी और पूरी नील गाय गाड़ी के अंदर आ घुसी। जिससे गाड़ी में सवार भीखू राम, लक्ष्मीनारायण, रवि कुमार, बलवंत व चालक संदीप घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के खेतों में काम कर लोगों व राहगीरों ने क्रूजर गाड़ी से निकाल कर उपचार हेतु हांसी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भीखू राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों में लक्ष्मीनारायण की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले भीखू राम के परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा। भीखू राम के पिता की मौत उसके जन्म से पहले हो गई थी और वह पांच बहनों का इकलौता भाई तथा परिवार का सहारा था।