जींद-पटियाला मार्ग पर हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, मजदूर की मौत, चालक घायल

  • तूड़े से भरी थी ट्रैक्टर ट्राली, गांव झांज कलां के निकट हुआ हादसा
  • पुलिस मामले में कर रही छानबीन, मृतक का करवाया पोस्टमार्टम
;

Update: 2023-03-28 12:11 GMT

हरिभूमि न्यूज जींद । गांव झांज कलां के निकट जींद-पटियाला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने तूडे़ से भरे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव विजयगढ़ जिला मुरेना यूपी निवासी नुकुल झज्जर निवासी महेंद्र के ट्रैक्टर पर तूड़ी भरने का कार्य करता था। महेंद्र तथा नुकुल टैक्टर ट्राली में तूड़ी भर कर नरवाना की तरफ से जींद आ रहे थे। गांव झांज कलां के निकट तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से नुकुल तथा चालक महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने हादसे में घायल मजदूर व चालक को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नुकुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक नुकुल के भाई जोनी की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सदर थाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि ट्रक ने तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Tags:    

Similar News