पुलिस हिरासत में थाने की पहली मंजिल से कूदा आरोपी, मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ
गांव बिजना निवासी जितेंद्र उर्फ काका को पुलिस लड़ाई-झगड़े व छीनाझपटी के मामले में सेक्टर-4 से गिरफ्तार करके लाई थी।;
हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
करनाल सदर थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी थाने की पहली मंजिल से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा। आरोपी की इस हरकत को देख थाने में खड़े पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और कुछ की मिनटों में आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव बिजना निवासी जितेंद्र उर्फ काका को पुलिस लड़ाई-झगड़े व छीनाझपटी के मामले में सेक्टर-4 से गिरफ्तार करके लाई थी।
थाने में पहुंचने के बाद आरोपी को पहली मंजिल पर बने कमरे में पूछताछ के लिए लाया गया। इस दौरान आरोपी वहां खड़े पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पहली मंजिल से कूद गया और साथ लगते कृषि विभाग के परिसर से निकल कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन घटना के समय पुलिसकर्मी तुंरत हरकत में आए और आरोपी को पीछा कर उसे कुछ की मिनटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाने से फरार होने के मामले में सिविल लाईन थाना में एक और केस दर्ज करवाया गया।
हाईकोर्ट से जमानत पर था आरोपी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज है। आरोपी कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट से जमानत पर आया था। लेकिन वहां से आने के बाद भी आरोपी ने लड़ाई-झगड़े को अंजाम देना बंद नहीं किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी।
एक और केस दर्ज
सदर थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज है। आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर आया हुआ था। उसे लड़ाई-झगड़े व छीना-झपटी के मामले में पुलिस गिरफ्तार करके लाई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी पहली मंजिल से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ की मिनटों में दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।