Karnal जेल में बंद नशे के आरोपित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिवार के लोग जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी उन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।;

Update: 2020-06-28 09:52 GMT

करनाल। करनाल जेल(Karnal Jail) में एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों मौत (Death) हो गई। मृतक नशे का सामान बेचने के आरोप में जेल में बन्द था। हवालाती के परिजनों ने उसकी मौत का आरोप जेल प्रबंधन पर लगाया है कि उसकी देख रेख में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 50 साल का कुलविंदर करनाल की शिव कॉलोनी का रहने वाला था। जिसे पुलिस ने नशा का सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था ।

मृतक परिजनों का आरोप है कि कुलविंदर नशा करता था पर नशे का सामान नहीं बेचता था। मृतक का एक साथी नशा बेचता था और जब वो उसके साथ था तो पुलिस ने कुलविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कुलविंदर के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसका चालान रद करने के लिए भी हमसे रिश्वत मांगी और हमने पुलिस को 50 हज़ार रुपये भी दिए। मृतक के भाई गुरमीत व रिश्तेदारों का कहना है कि कुलविंदर को लेकर उन्होंने जेल प्रबंधक से भी बात कि वो नशा करता है। परिवार के लोग जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी उन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। जिन्होंने उनसे रिश्वत ली औऱ लापरवाही बरती वो उसके शव का संस्कार नहीं करेंगे।

Tags:    

Similar News