पानीपत में विवाहिता पर एसिड अटैक, मचा हंडकंप

एसिड अटैक (Acid attack) से पीड़ित महिला को जमीन पर घायल अवस्था में तड़पते देख राहगीरों से उसे देवी मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल विवाहिता को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।;

Update: 2020-10-26 16:56 GMT

पानीपत। पानीपत की देशराज कालोनी में अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ बाजार जा रही विवाहिता के साथ दो बाइकों पर सवार छह मनचलों ने छेड़खानी (Flirting) की । विवाहिता के विरोध करने पर मनचलों ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। एसिड गिरते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और भूमि पर गिर पड़ी। जबकि एसिड अटैक करने वाले मनचले अपनी बाइकों पर सवार होकर घटना स्थल से फरार हो गए।

एसिड अटैक से पीड़ित महिला को जमीन पर घायल अवस्था में तड़पते देख राहगीरों से उसे देवी मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल विवाहिता को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां महिला का उपचार (treatment) चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पानीपत पुलिस में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया।

थाना किला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जबकि पुलिस की एक टीम ने सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकिन। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला अपने पुत्र के साथ बाजार जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी की 10 वर्षीय पुत्र की उपस्थिति में छेड़खानी से नाराज महिला ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

वहीं थाना किला के एसएचओ दलवीर ने बताया कि महिला के मुंह पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस इस मामले को एसिड अटैक मानकर जांच कर रही है । पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपितों की संख्या छह थी और वे बाइकों पर सवार थे। आरोपितों ने महिला के पुत्र की उपस्थिति में उसके साथ छेड़खानी की थी।

उन्होंने बताया कि घायल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है । इस घटना की जानकारी महिला के पुत्र ने दी है। उन्होंने दावा किया महिला पर हमला करने वाले युवकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्दी पुलिस उनकी पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार करेगी। दूसरी ओर देर रात महिला की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।


Tags:    

Similar News