जींद : घर में घुसकर तीन लोगों पर फेंका तेजाब

उचाना थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर संदीप, उसके पिता रमेश तथा संदीप की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

Update: 2021-02-04 12:02 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव धनखड़ी में घर में घुसकर रंजिशन तीन लोगों पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। जिसमें तीनों आंशिक रूप से झुलस गए। आरोप है कि तेजाब फेंकने वालों ने तीनों के साथ मारपीट भी की। उचाना थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव धनखड़ी निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग दो माह पहले पड़ोसी संदीप ने उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया था। उस समय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से समझौता हो गया। बीती रात वह अपने परिवार के साथ मकान में सोया हुआ था। देर रात को संदीप व उसके परिजन उनके मकान में घुस आए।

किसी व्यक्ति के घर में घुसने का अहसास होने पर उसकी पत्नी प्रर्मिला ने दरवाजा खोलकर देखा तो घर में घुसे लोगों ने उन पर तेजाब का डिब्बा फेंक दिया। जिसमें प्रर्मिला तथा वह खुद आंशिक रूप से झुलस गए। शोर मचाने पर उसका भाई अनिल भी मौके पर पहुंच गया। जिस पर संदीप के परिजनों ने अनिल पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपित वहां से चले गए। पड़ोसियों द्वारा उन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया लेकिन परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले गए। उचाना थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर संदीप, उसके पिता रमेश तथा संदीप की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि झगड़े में तेजाब डालने तथा मारपीट की शिकायत मिली थी। फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News