Single Use Plastic पर सीएम फ्लाइंग सख्त : रेवाड़ी में पॉलीथिन की पतंग बेचने वाले दुकानदारों के काटे चालान
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने सोमवार को ऐसे पतंग विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जो पॉलीथिन से बनी पतंगों की बिक्री कर रहे थे।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सावन से पहले ही बाजार में पतंगों की बिक्री तेज हो गई है। पतंग विक्रेता सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी पतंगों की बिक्री कर रहे हैं। सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को ऐसे पतंग विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जो पॉलीथिन से बनी पतंगों की बिक्री कर रहे थे। नप की टीम के साथ सीएम फ्लाइंग ने 3 दुकानदारों को चपेट में लिया। उन पर 60 हजार रुपए जुर्माना किया गया।
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार और चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को साथ शहर के कई बाजारों में पतंग विक्रेताओं पर रेड की। इस टीम ने पतंग विक्रेता नरेन्द्र की दुकान पर जांच की, तो वहां बड़ी संख्या में पॉलीथिन से बनी पतंग और पतंग बनाने के लिए पॉलीथिन मिलीं। टीम ने दुकानदार का 25 हजर रुपए का चालान कर दिया। साथ ही उसे आगे से पॉलीथिन से बनी पतंगों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद टीम ने एक और दुकानदार प्रमोद का 25 और सोमदत्त का 10 हजार रुपए का चालान किया।
पतंग विक्रेताओं में मचा हड़कंप
तीज त्योहार और सावन माह के दौरान पतंग का लाखों रुपए का कारोबार होता है। शहर में दो दर्जन से अधिक थोक विक्रेता हैं, जो खुद पतंग तैयार करने का कार्य भी करते हैं। करीब एक दशक से पॉलीथिन से तैयार पतंगों की बिक्री जमकर होती रही है। पतंगों के सीजन में कई नामी कंपनियां अपने प्रचार के लिए पतंग विक्रेताओं को अपने ब्रांड के नाम से तैयार कराई हुई पॉलीथिन भी उपलब्ध कराती हैं, ताकि उनका प्रचार हो सके। सीएम फ्लाइंग की ओर से पतंग विक्रेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद इस बार पतंग का कारोबार करने वाले दुकानदारों का बड़ा झटका लग सकता है।