नगर निगम चुनाव : पायलट रिहर्सल में भाग नहीं लेने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सचिन गुप्ता इस बारें में आदेश दिए हैं। वहीं रिटर्निंग अधिकारी सचिन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव के लिए ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल में बनाए गए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैनात अधिकारियों को मतगणना से सम्बन्धित जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सचिन गुप्ता ने बताया कि पायलट रिहर्सल में भाग न लेने वाले पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के विरूद्ध निर्धारित मापदंडों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जारी आदेशों में का कि पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों में जेई अमरजीत सिंह, पीजीटी अमित शर्मा, प्रिंसीपल सतीश कुमार, पीजीटी बलदेव राज, लैक्चरर भीम सिंह, पीजीटी चमन लाल विर्क, पीजीटी कुलदीप कुमार, एडीओ इन्द्रजीत सिंह, म्यूनिसिपल इंजिनियर हरीश कुमार, पीजीटी जसवंत सिंह, प्रवीण कुमार, सीनियर लैक्चरर लाभ सिंह नैन, जेई प्रतीक जांगड़ा, पीजीटी राजेश पराशर, राम सिंह, हैडमास्टर महेश कुमार सिंगला, पीजीटी रोहित रत्न, सुरेन्द्र कुमार, डिप्टी सुपरिडेंट सुरेन्द्र कुमार, जेई विकास भट्टी, पीजीटी विजेन्द्र सिंह डागर, नरेश कुमार, अजय सिंह जम्वाल, सत्यनारायण, ईएसएचएम सत्याकांत, पीजीटी कृपाल सिंह, बलजिन्द्र कुमार, आशीष अग्रवाल, अर्श पुरी, मुकेश कुमार, हरमिन्द्र सिंह, राजू शर्मा, बलजिन्द्र सिंह, शशि भूषण, प्रकाश चन्द, ईएसएसएम शेर सिंह, पीजीटी रिंकल कुमार, राजेश कुमार, राजेश अग्रवाल, अशोक कुमार, आशीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, नीतिन गुप्ता, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, तरूण कौशल, राहुल सिंगला, मेहर सिंह, सुनील कुमार, कर्मवीर, सुनील कुमार, कपिल कुमार जैन, सीनियर अकाउंटेंट आनन्द प्रकाश, यूडीसी अनिल कुमार, सहायक अशोक वर्मा, ओएस आत्मा सिंह, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर बलवान सिहं, ऑफिसर सुपरीडेंट हरेन्द्र सिंह, जूनियर ऑडिटर पुष्पिदंर कुमार, सहायक सुदेश, साईंस अध्यापक राजिन्द्र कुमार अग्रवाल, ऑडिटर राजिन्द्र शर्मा, इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई क्रांति कुमार, लाइब्रेरियन सलिन्द्र कुमार, सहायक एस.एस. बराड़, यूडीसी शशि कुमार, हैड टीचर सुखबीर, सहायक विकास कुमार, वीरेन्द्र कुमार, एसएस मास्टर कंवर पाल, शिव चरण कपूर, साईंस मास्टर जसमत सिंह, टीजीटी ललित कुमार पायलट रिहर्सल से अनुपस्थित रहे। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम अंबाला शहर सचिन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव के लिए ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल में बनाए गए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैनात अधिकारियों को मतगणना से सम्बन्धित जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।