Adampur By-election : सीएम खट्टर ने भरी हुंकार, बोले- आदमपुर की जनता के साथ कई बार हुआ धोखा, अब हिसाब चुकता करने का समय

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को इलाके में अपना कैंडिडेट नहीं मिला और आखिरकार एक फ्यूज बल्ब को लेकर आए। पहले भी ये एक नेता जींद में इंपोर्ट कर लाए थे उसे भी हमने पैक करके उनको भेज दिया था। इनको भी पैक करके कैथल का रास्ता दिखा देंगे।;

Update: 2022-11-01 10:51 GMT

Adampur By-election : आदमपुर हलके में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में पहुंचे और भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) के पक्ष में वोट की अपील की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंडी आदमपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पूर्व विधायक जसमा देवी को नमन कर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये एक चुनाव नहीं बल्कि विशेष अवसर है। यह उपचुनाव उन लोगों के लिए है जो 26 साल से वनवास में बैठे हैं। आदमपुर की जनता के साथ कई बार धोखा हुआ है, जिन्होंने षड्यंत्र रचा वह आज वोट मांगने आ रहें हैं। कांग्रेस ने चौधरी भजनलाल को भी धोखा दिया। इसलिए चुनाव में आखिरी चोट का वक्त का आ गया है। यह मौका हिसाब-किताब चुकता करने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 2 साल तक विकास के लिए मेरी जिम्मेदारी है। भव्य का हाथ पकड़ो, फिर आगे की मेरी जिम्मेदारी है।

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, उसे डुबोने में एक सहारा लगा दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कहीं बची भी नहीं है। भारत अब लगभग कांग्रेस मुक्त हो गया है। कांग्रेस दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बची है। राजस्थान में सरकार हिंडोले खा रही है। हरियाणा में इस पार्टी में दो ही लोग हैं, एक पिता और दूसरा पुत्र। इन नेताओं का पार्टी के नेता भी साथ नहीं दे रहे। ना तो कुमारी शैलजा और ना ही सुरजेवाला उनका सहयोग कर रहे हैं, वहीं किरण किरण चौधरी भी इनसे दूरी बनाए हुए हैं। प्रदेश में कांग्रेस अब दो आदमियों की पार्टी बनकर रह गई है।

 मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को इलाके में अपना कैंडिडेट नहीं मिला और आखिरकार एक फ्यूज बल्ब को लेकर आए। पहले भी ये एक नेता जींद में इंपोर्ट कर लाए थे उसे भी हमने पैक करके उनको भेज दिया था। इनको भी पैक करके कैथल का रास्ता दिखा देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कैंडिडेट यहां आया है, इसके मन में अच्छा विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिद्धांतों पर काम करने वाला पीर्टी है जबकि कांग्रेस निजी स्वार्थ पर काम करती है। इन्होंने खूब जातिगत राजनीति की है। हम सब जातियों का सम्मान करते हैं। इसलिए हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया। हमारी सरकार ने पूरे हरियाणा में बराबर का विकास कराया है। आदमपुर में पिछले 5 साल में 300 करोड़ रुपए से ऊपर के काम करवाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई के जज्बे का सम्मान करता हूं। विपक्ष में रहते हुए भी ये काम की लिस्ट लेकर हमसे मिलने आते थे, इन्होंने जो काम बताए वो सारे काम हमने कराए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां भेष बदलकर आए हैं उन्हें पहचानना होगा। जो भी वोटर है, सबको यह संदेश पहुंचना है यह मौका हिसाब किताब चुकता करने का है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित है लेकिन इस बार जीत का रिकॉर्ड तोड़ना है। मनोहर लाल ने कहा कि मैं जिम्मेवारी लेता हूं आप भव्य का हाथ पकड़ो, आपका काम बस इतना है, इसके बाद का काम मेरा है। मुख्यमंत्री ने सभी से 3 नवंबर को मतदान करने का आह्वान किया और पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्र धर्म है।

इससे पहले मुख्यमंत्री का आदमपुर पहुंचने पर कई एसोसिएशनों और संस्थाओं ने आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय छौक्कर और रिटायर्ड आईजी दलबीर भारती ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Full View



Tags:    

Similar News