Adampur By Poll : आदमपुर में कल विधानसभा उपचुनाव, 1 लाख 72 हजार वोटर और 22 प्रत्याशी, BJP की प्रतिष्ठा का सवाल

उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, 8 पुलिस उप अधीक्षक व इंस्पेक्टर सहित 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बलों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी, स्थिर निगरानी पुलिस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है।;

Update: 2022-11-02 13:26 GMT

चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा की एक सीट ( हिसार ) आदमपुर में होने वाले उपचुनाव का वक्त आ गया है। गुरुवार को ऐतिहासिक आदमपुर हलके के मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत लिखने जा रहे हैं। एक दिन पहले ही यहां पर तमाम सियासी दिग्गज प्रचार के अंतिम दिन अपनी अपनी बात रख चुके हैं, इसलिए इस एक सीट का यह चुनाव कईं मायनों में अहम औऱ सियासी दिग्गजों के भविष्य को तय करेगा। सत्ताधारी दल को जहां सौ फीसदी विजय की उम्मीद है, वहीं विपक्ष भाजपा-जजपा गठबंधन को फेल बताते हुए अपने अपने प्रत्याशी की जीत तय बता रहा है।

एक दिन पहले ही खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल, गृह मंत्री अनिल विज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कुलदीप बिश्नोई समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता भव्य बिश्नोई के लिए वोट की अपील कर चुके हैं। खुद भव्य ने भी मार्मिक अपील करते हुए साफ कर दिया है कि वे जनता के बीच में रहेंगे और सेवा करेंगे। ताकि दादा की विरासत को ठीक तरह से संभाला जा सके। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर खुद नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी टीम सहित मैदान में उतरे हुए हैं। जेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां बापू बेटे ने रात दिन एक की है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के कईं सियासी दिग्गजों ने दूरी बनाए रखी है।

इसके अलावा आप के प्रत्याशी के लिए खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान भी वोट की अपील कर चुके हैं। कुल मिलाकर हिसार आदमपुर की यह सीट कईं सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। सभी वीरवार को मतदान के बाद में अब परिणाम छह नवंबर का इंतजार करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों ने हिसार आदमपुर में कमान संभाल ली है, इस हलके में 180 बूथों पर मतदान की तैयारी कर ली गई है। बुधवार की देर शाम तक सभी कर्मचारी और सरकारी अफसरों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन वितरण का काम हो चुका है। टीमें ईवीएम की जांच के साथ ही सभी दस्तावेजों की पूर्ति कर चुकी हैं। बताया गया है कि मतदान की शुरुआत से ठीक एक घंटा पहले माक मतदान कराने की व्यवस्था है, जिसमें सभी पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

आदमपुर उपचुनाव को वर्ष 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव से पहले अंतिम उपचुनाव माना जा रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ समेत विपक्षी दलों ने आदमपुर उपचुनाव को जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। आदमपुर उपचुनाव भाजपा-जजपा सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बना चुका है। इसके चलते चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन गठबंधन ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अगुवाई में बड़ी रैली कर चुनाव माहौल को गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में करने की कोशिश की। रैली के माध्यम से गठबंधन सरकार ने यह साबित करने का प्रयास किया कि गठबंधन में कोई गांठ नहीं है और भव्य को जीताने के लिए सभी एक मंच पर आ गए हैं।

1 लाख 71 हजार वोटर लिखेंगे किस्मत

बताया गया है कि आदमपुर विधानसभा सीट के तहत 57 गांव आते हैं। गांवों में एक लाख 71 हजार मतदाता हैं। इसमें जिनमें 91 हजार 805 पुरुष और 79 हजार 668 महिला मतदाता के लिए 180 बूथ बना दिए गए हैं।

22 उम्मीदवार मैदान में जंग के लिए तैयार

आदमपुर सीट पर 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इन प्रत्याशियों के नामों पर गौर करें, तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस की ओर से जेपी जयप्रकाश सिंह, आम आदमी पार्टी की ओऱ से सतेंद्र सिंह, इनेलो की ओर से कुरड़ाराम समेत 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

शराब की बिक्री बंद

प्रशासन की तरफ से उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र व उसके साथ लगते तीन किलोमीटर क्षेत्र में सुबह सवेरे से लेकर शाम तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी हैं। तीन और छह नवंबर को बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा शराब की दुकानों के साथ होटल, रेस्टारेंट, बार, क्लब बंद रखें जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंडीगढ़ की ओऱ से इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगा मतदान

3 नवंबर को प्रात: 7 बजे मतदान आरंभ होगा, जो सायं 6 बजे तक जारी रहेगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके बाद छह नवंबर को सुबह सात बजे से मतों की गणना की जाएगी।

मतदान के लिए कुल 180 बूथ बनाए 

हिसार। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान की प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के लिए बुधवार को ही पोलिंग पार्टियां महाबीर स्टेडियम से रवाना हो गई। मतदान के लिए कुल 180 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 36 संवेदनशील तथा 39 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 लाख 72 हजार मतदाता हैं, जिनमें लगभग 92 हजार पुरूष तथा 80 हजार महिला मतदाता हैं। मतदान के चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, 8 पुलिस उप अधीक्षक व इंस्पेक्टर सहित 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बलों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी, स्थिर निगरानी पुलिस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

डीसी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह व अन्य अधिकारी सुबह से ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए महाबीर स्टेडियम पहुंचे थे। चुनाव सामग्री का वितरण करने के लिए 18 टेबल लगाई गई थी। उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को निर्दर्ेश देते हुए कहा कि वे मतदान केंद्र के बाहर महिला व पुरूष मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगवाएं। मतदान के समय पुरुष व महिला मतदाताओं का इंद्राज करने के साथ-साथ प्रत्येक दो घंटे के बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें।

30 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए

भादरा रोड़-बालसमंद, डाबड़ी रोड़-बुड़ाक, भादरा रोड़-मोडा खेड़ा, मंडी आदमपुर बाईपास तथा अग्रोहा चौक आदमपुर में लगाए गए सभी नाकों पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर रहेगी। आदमपुर विधानसभा के क्षेत्र के लिए 30 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए है।

एक सखी बूथ व दो मॉडल बूथ स्थापित

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भोडिया बिश्रोईयान तथा मोड़ा खेड़ा गांवों में मॉडल बूथ बनाए गए हैं। भोडिया बिश्रोईयान के बूथ नंबर 2 के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल के पूर्वी कक्ष को मॉडल बूथ के रूप में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार से मोडा खेड़ा गांव के बूथ नंबर 129 के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पश्चिमी कक्ष को मॉडल बूथ के रूप में स्थापित किया गया है। इसके अलावा उपचुनाव के दौरान चंदन नगर में सखी बूथ स्थापित किया गया है।

Tags:    

Similar News